PDF फाईल का साईज कैसे कम करें
अक्सर ऐसा होता है की हमेंं PDF फाईल का साईज छोटा करना पडता है क्योंकि जैसा साईज हमें चाहिए होता है वैसा साईज हमें नहीं मिल पाता है। तो हम सोचते है की आखिर ऐसा कौन सा तरीका है जिससे की हमारी PDF फाईल छोटी हो जाये और जहां हम उसे अपलोड करना चाहे उसे कर सकें। तो आज हम आपको ऐसा तरीका वताने जा रहें है जिससे की आपकी ये मुश्किल आसान हो जायेगी। चलिए दोस्तों तो शुरू करते है।
PDF फाईल का साईज कम करने का तरीका :-
PDF फाईल का साईज कैसे कम करें |
सबसे पहले तो आप https://www.ilovepdf.com/compress_pdf इस लिंक को खोले और पेज ओपन कर लें। फिर जहां पर आपको वताया गया है तस्वीर में वहां क्लिक करके अपनी PDF फाईल अपलोड कर दें। और फिर आपके पास आपकी फाईल छोटे साईज में आ जायेगी । और आप इसे जहां चाहे इसे इस्तेमाल कर सकते है।
Also Read:
तो दोस्तों आशा करता हूँ की आप समझ गये होगें की कैसे एक PDF फाईल को छोटा कर के इस्तेमाल किया जाता है। और दोस्ताें आपको ये आर्टिकल कैसा लगा हमें कोमेंट कर के जरूर लिखें। और ऐसी ही जानकारी हर दिन अपने पास पाते रहने के लिए Hindimestatus.in में फिर से विजिट करना न भूलें।
No comments:
Post a Comment