कम्प्यूटर और लैपटॉप में वाट्सऐप कैसे चलाये
अगर हम सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात करें तो भारत में वाट्सऐप सबसे फेमस सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और इसे लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है. और आज हम आप लोगों को यह बताने वाले हैं की Computer And Laptop me WhatsApp Kaise Chalaye.
अगर आप लोग भी कंप्यूटर या लैपटॉप पर काम करते हैं और चाहते हैं की काम के साथ-साथ इसमें हम चैटिंग भी करें तो इसके लिए आप लोगों को महज कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे , जिसके बाद आप बड़ी ही आसानी से अपने वाट्सऐप को कंप्यूटर पर चला सकेंगे, तो यह हैं कुछ स्टेप जिसके इस्तेमाल से आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में वाट्सऐप के मजे ले पाएंगे।
स्टेप 1
Computer And WhatsApp Me WhatsApp Kaise Download Kare |
अगर आप लोग भी अपने कंप्यूटर पर वाट्सऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Opera Mini ओपन करना होगा।
Opera Mini में हमें साइड में एक छोटा सा WhatsApp का आइकॉन दिखेगा जैसा की आप ऊपर दी हुई तस्वीर में देख सकते हैं. अब हमें इस आइकॉन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद हमारे कंप्यूटर पर वाट्सऐप ओपन हो जाएगा।
स्टेप 2
Computer And WhatsApp Me WhatsApp Kaise Download Kare |
जैसा की आप लोग ऊपर दी गयी तस्वीर में देख सकते हैं, की हमारे कंप्यूटर पर WhatsApp ओपन हो गया है, अब हमें इसे अपने मोबाइल फ़ोन से सकने करना होगा।
Step 3
मोबाइल से सकने करने के लिए सबसे पहले हमें अपने मोबाइल फ़ोन पर वाट्सऐप ओपेन करना है और सेटिंग में जाकर WhatsApp Web पर क्लिक करना होगा, वहां पर क्लिक करने के बाद हमारे फ़ोन में सकने करने का ऑप्शन दिखेगा। जिससे हमें कंप्यूटर में दिख रहे QR Code को स्कैन करना है.
QR Code स्कैन होने के बाद हमारे कंप्यूटर पर हमारा वाट्सऐप ओपन हो जाएगा जो भी कॉन्टेक्ट हमारे वाट्सऐप पर हैं वह हमारी कंप्यूटर स्क्रीन पर शो होने लगेंगे।
यह थे कुछ सिंपल स्टेप्स जिनकी मदद से आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर whatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं, हम उम्मीद करते हैं की आप लोगों को हमारा आर्टिक्ला अच्छा लगा हो.
Also Read
अगर आपको यह आर्टिक्ला अच्छा लगा हो तो इसके बारे में आप हमें कमेंट कर सकते हैं, क्योंकि आपकी फीडबैक हम लोगों के लिए काफी मायने रखती है. आपकी फीडबैक हमें हमारी गलतियों के बारे में बताती है जिससे हमें और भी अच्छा काम करने में मदद मिलती है. इसके अलावा यह हमें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित भी करती है. धन्यवाद आपका दिन सुभ रहे.
No comments:
Post a Comment