Computer में Wi-Fi कैसे Connect करें
जब कभी हम कोई लैपटॉप या फिर कंप्यूटर खरीदते हैं तो इस बात पर ख़ास ध्यान देते हैं की उसमें Wi-Fi है या नहीं, ताकि हमें अपने कंप्यूटर में या लैपटॉप में वायर के जरिये इंटरनेट ना चलाना पड़े. लेकिन आज हम आप लोगों को एक ऐसी तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप External Wi Fi रिसीवर की मदद से अपने कंप्यूटर को Wi-Fi से कनेक्ट कर सकते हैं.
दरअसल यह तकनीक ख़ास उन लोगों के लिए है जिनके कंप्यूटर में Wi-Fi नहीं होता, जिसकी वजह से उन्हें इंटरनेट चलाने के लिए वायर की मदद लेनी पड़ती है. लेकिन Wi-Fi रिसीवर की मदद से हम लोग बड़ी ही आसानी से अपने कंप्यूटर में Wi-Fi चला सकते हैं. इसके लिए हमें कुछ एक स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
Computer Me Wi-Fi Kaise Connect Kare
स्टेप 1
इसके लिए हमें सबसे पहले एक Wi-Fi Receiver खरीदना होगा। आप इसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके खरीद सकते हैं.
Link For Wi-Fi Receiver
Computer Me Wi-Fi Kaise Connect Kare |
जैसा की आप ऊपर दी गयी तस्वीर में देख सकते हैं की यह एडाप्टर किस तरह का होता है और हमें इसे किस तरह से अपने कंप्यूटर के साथ जोड़ना है.
स्टेप 2
इसे परचेस करने के बाद सबसे पहले हमें इसके सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा, दरअसल इसके साथ हमें एक सी डी मिलती है जिसमें इसका सॉफ्टवेयर होता है. उसे अपने कंप्यूटर में डालने के बाद हमें उसे इनस्टॉल करना है.
स्टेप 3
सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद अब हम इसे इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं, और जैसे ही हम इसे Wi-Fi Adapter को अपने कंप्यूटर के साथ जोड़ते हैं यह काम करना शुरू कर देता है. और अब हम अपने कंप्यूटर में Wi-Fi के इस्तेमाल के लिए तैयार हैं.
स्टेप 4
Computer Me Wi-Fi Kaise Connect Kare |
अब हमारा काम है अपने कंप्यूटर को Wi-Fi के साथ कनेक्ट कैसे करें, कनेक्ट करने के लिए हमें Wi-Fi वाले आइकॉन में क्लिक करना होगा। जैसा की आप लोग देख सकते हैं की ऊपर दी गयी Wi-Fi का ऑप्शन दिख रहा है. अब हमें वहां पर क्लिक करना है.
Also Read
क्लिक करने के बाद हमें Connect बटन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद हम अपने Wi-Fi से कनेक्ट हो जाएंगे। जिसके बाद हमारे कंप्यूटर पर बिना वायर के इंटरनेट चला सकेंगे।
यह था हमारा आज का आर्टिकल जिसमें हम आप लोगों के लिए Computer में Wi-Fi कैसे Connect करें इसकी जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं. और हम यह भी उम्मीद करते हैं की इस आर्टिकल के बाद आपको भी अपने कंप्यूटर में Wi-Fi कनेक्ट करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।
हम उम्मीद करते हैं की आप लोगों को हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप हमें इसके बारे में अपनी फीडबैक भी हमें दे सकते हैं. दरअसल आपके कमेंट हमारे लिए बहुत ही महत्त्व पूर्ण होते हैं, यह हमें हमारी गलतियों के बारे में बताते हैं जिससे हमें अपने आर्टिकल को सुधारने में मदद मिलती है. इसके अलावा आपकी फीडबैक हमें अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है. धन्यवाद आपका दिन सुभ रहे.
No comments:
Post a Comment