हिंदी में टाइपिंग कैसे करें
वैसे तो हिंदी हमारी रास्ट्रय भाषा है, लेकिन बात जब इसे कंप्यूटर पे टाइप करने की आती है तो हर कोई इसमें फंस जाता है. दरअसल हिंदी टाइपिंग करना काफी मुश्किल भरा काम होता है, लेकिन आज हम आप लोगों को कुछ ऐसी ट्रिक और सॉफ्टवेयर बताएँगे जिनकी मदद से आप अपने कंप्यूटर पर बड़ी ही आसानी से टाइपिंग कर लेंगे।
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो इन ट्रिक की मदद से आप बड़ी ही आसानी से टाइपिंग सीख लेंगे। इसके लिए पहले आपको कुछ एक स्टेप फॉलो करने होंगे जिन्हें फॉलो करने के बाद आप बड़ी ही आसानी से MS Word पर हिंदी टाइपिंग कर लेंगे। बेहद आसान तरीके
हिंदी में टाइपिंग कैसे करें { सबसे आसान तरीके }
तरीका नंबर 1
इसमें हम MS Word की मदद से हिंदी टाइपिंग करेंगे, लेकिन इसमें जो अक्षर होते हैं वह यूनिकोड में नहीं होते, जिसका मतलब है की आप इसे MS Word में इस्तेमाल तो कर सकते हैं लेकिन इसे यहाँ से कोप्पी करके किसी किसी दोसरी जगह पर इस्तेमाल नहीं कर सकते। यह सिर्फ उन लोगों के लिए कारगर है जिन्हें कोप्पी करने की जरूरत नहीं होती। तो यह है कुछ तरीके जिसकी मदद से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
स्टेप 1
Hindi Typing Kaise Kare |
स्टेप 2
Hindi Typing Kaise Kare |
अब आपको लैंग्वेज में जाकर भाषा को बदलना होगा, भाषा बदलने के लिए हमें भाषा के आइकॉन पर क्लिक करेंगे जैसा की आप ऊपर दिए हुए आइकॉन में देख सकते हैं. इसके बाद हमें Kruti dev 040 Wide वाला फ़ॉन्ट सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद हम जो भी टाइप करेंगे वह हिंदी में ही टाइप होंगे।
लेकिन आपको बता दें की हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग में काफी ज्यादा अंतर होता है, इसलिए हिंदी टाइपिंग करने के लिए हमें यह पता होना चाहिए की कौन सी key के जैरिये कौन सा अक्षर लिखा जाता है. इसी लिए आपको गूगल से Remington Gail कीबोर्ड की तस्वीर डाउनलोड करनी होगी, जोकि आपकी हिंदी टाइपिंग में काफी मदद करेगी।
तरीका नंबर 2
इसमें हमें अपने कंप्यूटर पर एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा, जिसके बाद हमारा नार्मल MS Word, जहाँ पर हम इंग्लिश टाइपिंग करते हैं वह हिंदी टाइपिंग टूल में बदल जाएगा। इससे आपको यह फायदा होगा की आप इस टेक्स्ट को कहीं पर भी पेस्ट कर सकते हैं. यह हैं कुछ स्टेप्स जिनकी मदद से आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं.
Step 1
Hindi Typing Kaise Kare |
इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए हमें सबसे पहले हमें इंटरनेट में जाकर Indiatyping.com पर जाना है, जिसके बाद हम India Typing की वेबसाइट पर पहुँच जाते हैं.
स्टेप 3
Hindi Typing Kaise Kare |
जैसे ही इंडिया टाइपिंग की वेबसाइट ओपन होगी हमें इसमें नीचे की और स्क्रॉल करना है, जिसके बाद हमें इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने का ऑप्शन देखेगा। जैसा की आप देख सकते हैं की यहाँ पर Operating System के हिसाब से सॉफ्टवेयर दिए गए हैं, ऐसे में जो भी सॉफ्टवेयर आपके ऑपरेशन सिस्टम को सूट करता है उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
Step 4
सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने के बाद अब हमारा अगला काम होगा इसे इनस्टॉल करना, जैसे ही यह सॉफ्टवेयर हमारे कंप्यूटर में इंस्टाल हो जाएगा उसके बाद हमें अपने MS Word पर जाना है.
स्टेप 5
सॉफ्टवेयर इनस्टॉल होने के बाद अब अहम् काम होता है इसे इस्तेमाल करना, क्योंकि इसे हमने डाउनलोड तो कर लिए लेकिन इस्तेमाल कैसे किया जाता है यह अब्भी भी हमें पता नहीं है.
Hindi Typing Kaise Kare |
अब हमें अपनी टास्क बार में जाना है, जैसा की आप देख सकते हैं की यहाँ पर En लिखा है वहां पर क्लिक करके हमें Hindi सेलेक्ट करना होगा।
स्टेप 6
Hindi Typing Kaise Kare |
अब हमें इस आइकॉन पर क्लिक करना है और Hindi Remington (GAIL) सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद जो भी हम टाइप करेंगे वह हिंदी में ही टाइप होगा।
तो यह थे कुछ सिंपल स्टेप जिनकी मदद से आप MS Word में हिंदी की टाइपिंग कर सकते हैं.
Also Read
हम उम्मीद करते हैं की हिंदी टाइपिंग की समस्या आपकी इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद ख़तम हो जायेगी। और हम यह भी उम्मीद करते हैं की आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। हम उम्मीद करते हैं की आप लोगों को इस सवाल का जबाब मिल गया होगा की Hindi Typing Kaise Kare
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कमेंट करके जरूर लिखें क्योंकि आप लोगों के कमेंट हमें और भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करते हैं. और इसके साथ यह हमें हमारी गलतियों के बारे में भी बताते हैं. धन्यवाद आपका दिन सुबह रहे........
No comments:
Post a Comment